गणित प्रश्नोतरी- छठी कक्षा मे रश्मीन कौर ने मारी बाजी ddnewsportal.com

गणित प्रश्नोतरी- छठी कक्षा मे रश्मीन कौर ने मारी बाजी ddnewsportal.com

गणित प्रश्नोतरी- छठी कक्षा मे रश्मीन कौर ने मारी बाजी 

द स्कोलर्स होम स्कूल मे राष्ट्रीय गणित दिवस पर ऑनलाइन आयोजित हुई प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने किया आयोजन

रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा द स्कोलर्स होम स्कूल पांवटा साहिब के छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के  छात्र-छात्राओं के लिए गूगल प्लेटफार्म पर ऑनलाइन  के माध्यम से राष्ट्रीय गणित दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में तीनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि भारत में 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया गया है। श्रीनिवासन रामानुजन  एक महान भारतीय गणितज्ञ थे। पूरे विश्व में उन्हें उनके योगदान के लिए याद किया जाता है तथा हमें गर्व महसूस होता है इतनी महान हस्ती भारतीय हैं।
26 जनवरी 2012 को मद्रास विश्वविद्यालय शताब्दी सभागार में आयोजित श्रीनिवास रामानुजन की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस की घोषणा की गई थी। इस प्रतियोगिता मे छठी कक्षा की रश्मीन कौर ने पहला स्थान अर्जित किया। साथ ही चिराग फंडा, जसप्रीत

सिंह, ध्रुव सिंह और राजा रक्षत सिंह कक्षा सात और अनुभव गर्ग कक्षा 8 के विद्यार्थी  प्रथम स्थान में रहे। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन   गुरमीत कौर नारंग रहे।